
नई दिल्ली, एएनआइ। आज कई ऐसे ब्रांड हैं, जो उत्पादों की बिक्री को लेकर ऐसे विज्ञापन बनाते हैं, जिससे समाज में विवाद शुरू हो जाता है। ऐसा ही एक ब्रांड विवादों में घिर गया जब उसके कंटेट को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जोरदार विरोध किया। बॉडी स्प्रे की एक ब्रांड पर उठे सवाल के बाद शनिवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विवादास्पद डिओडोरेंट विज्ञापन को निलंबित करने का आदेश दे दिया है, इसके साथ ही विज्ञापन कोड के अनुसार, पूछताछ की जा रही है।