
मसूरी: उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार यानी आज मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में शिरकत करने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारी सुरक्षा के बीच मसूरी पहुंच चुकी हैं.
गौर हो कि कॉन्क्लेव कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया. कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई मशहूर हस्तियां पहुंची हुई हैं. बता दें कि देहरादून से लेकर मसूरी, अल्मोड़ा, श्रीनगर और टिहरी में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.