
देशभर में शुक्रवार को मकर संक्रांति, भोगली बिहू, टुसू पूजा,पोंगल, सुग्गी, भोगी, माघी, खिचड़ी, पौष पर्व और उत्तरायण का पर्व मनाया जा रहा है. इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, देशभर में आज हम विभिन्न त्यौहार मना रहे हैं जो भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता (India Culture) को दर्शाते हैं.’मकर संक्रांति (Makar sakranti) की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रकृति के पूजन से जुड़ा यह उतस्व हर किसी के जीवन में आरोग्य और आनंद लेकर आए.’
प्रधानमंत्री ने इसके बाद कई और ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने माघ बिहू त्योहार की बधाई दी और सुख एवं समृद्धि की कामना की. उन्होंने गुजरात के लोगों को उत्तरायण की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए कहा, पोंगल तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति का पर्याय है. इस विशेष अवसर पर, सभी को और विशेष रूप से पूरी दुनिया में फैले तमिल लोगों को मेरी बधाई. मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रकृति के साथ हमारा बंधन और हमारे समाज में भाईचारे की भावना गहरी हो.’