
पौड़ी: पलायन को रोकने का सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन नब्ज का पता चलने के बावजूद मर्ज पर मलहम नहीं लगा पा रही है.
वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार गढ़वाल मंडल में सर्वाधिक पलायन पौड़ी जनपद से हुआ है. जिसमें बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का गांव भी है.
जहां लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं. खुद अनिल बलूनी का परिवार पलायन से ग्रस्त है और वे पलायन रोकने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
गौर हो कि सरकार द्वारा प्रदेश में पलायन को रोकने के लिए पलायन आयोग का गठन किया गया है. वहीं पौड़ी में विभाग की ओर से गांव-गांव तक जाकर सर्वे कर पलायन के कारणों को जानने की कोशिश की गई और सर्वे के बाद देखा गया कि अधिकतर लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की वजह से पलायन कर गए.
जिसमें बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का गांव भी है. जहां लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं. खुद अनिल बलूनी का परिवार पलायन से ग्रस्त है और वे पलायन रोकने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.