
देहरादून। गांधी शताब्दी अस्पताल में तैनात सीनियर नर्स सुनीता रावत को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
गांधी शताब्दी अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ बीसी रमोला ने बताया कि सुनीता रावत गांधी शताब्दी अस्पताल के नेत्र रोग विभाग एवं गाइनी विभाग में बेहतरीन कार्य करती रही हैं। वर्तमान में वह गांधी अस्पताल के सिस्टर इंचार्ज पद पर तैनात हैं। इससे पहले तक वह दून अस्पताल में तैनात थी। उनके सेवाकाल को 25 वर्ष हो चुके हैं। पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में सेवा के दौरान वह अब तक 60 हजार नेत्र रोगियों के ऑपरेशन में सहयोग कर चुकी है।
वहीं, गांधी अस्पताल में नेत्र रोग विभाग एवं महिला विंग की स्थापना में उनका बहुमूल्य सहयोग रहा है। उनकी देख-रेख में यहां दो हजार शिशुओं का जन्म एवं पांच हजार आंखों के ऑपरेशन हो चुके हैं। सुनीता को पुरस्कार में 50 हजार रुपये की धनराशि के अलावा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। डा रमोला ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।