
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने से पहले यूपी सरकार लगातार सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रही है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को यूपी के सभी डीएम और एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करें.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश-
- अयोध्या फैसले को लेकर सभी संवाद लगातार बनाए रखें, जनता, नेताओं और धार्मिक गुरुओं के साथ.
- अलग-अलग धर्म के गुरुओं के साथ संवाद बनाए रखें.
- अयोध्या फैसले को लेकर कंट्रोल रूम जो बने हैं उसमें सही सूचनाएं प्रेषण की जाए.
- लखनऊ समेत हर जनपद में कंट्रोल रूम राउंड द क्लॉक चलेगा, छोटी से छोटी घटनाओं को देखें और उचित कार्यवाही करें.
- फूट पेट्रोलिंग के साथ जिलों में पीस कमेटी मीटिंग लगातार की जाएं, डायल 112 को लेकर जनता को जागरूक किया जाए.
- अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद किया जाए, उसके बाद न मानने पर उन पर कठोर कार्यवाही की जाएं.
- वातारण खराब करने वालों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाए.
- बोर्डिंग एरिया में चेकपोस्ट के जरिए संघन चेकिंग की जाए.
- अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं.
- जो माहौल खराब करे उसे बक्शा न जाए कड़ी कार्यवाही की जाए.वहीं फैसले से पहले अयोध्या में पुलिस के जवान गांवों में जाकर चौपाल लगाकर लोगों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग आराम से रहें, कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने सभी एसपी को हिदायत दी कि पुलिसकर्मी एक्टिव मोड़ में रहें. छोटी से छोटी जानकारी पर क्विक एक्शन लेना है. सभी एजेंसी एक्टिव और अलर्ट मोड़ में हैं.
राजधानी लखनऊ समेत हर जिले में कंट्रोल रूम बनेगा जो 24 घंटे काम करेगा. पुलिस लखनऊ में अफसरों से लगातार संपर्क में रहेगी. साथ ही जिले के धर्मगुरु सामाजिक लोगों से भी लगातार संपर्क बनाने के निर्देश दिए हैं.